पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मुकदमा ससुराल वालों पर दर्ज हुआ है. मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर दहेज मांगने और हत्या करने और शव को जलाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं प्राथमिकी दर्ज होने पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या
2020 में मृतक निशा की शादी संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित बरियरिया के रहने वाले नितेश सहनी के साथ हुई. मृतक की मां का आरोप है कि शादी के दो माह बाद से ही निशा के ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और एक लाख नगदी की मांग शुरु कर दी. दहेज न मिलने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी और बाद में उसकी हत्या कर शव जला दिया.