मोतिहारी:कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगावां गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को जला देने का मामला सामने आया है. विवाहिता के मायके वालों ने थाना में आवेदन देकर ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने शव जलानेवाले स्थल की खुदाई की, तो शरीर के कुछ अवशेष मिले. विवाहिता के ससुरालवाले फरार बताए जा रहा हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मोतिहारी: विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया - महिला की हत्या कर ससुराल वाले फरार
मोतिहारी में ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या कर शव को जला दिया और घर छोड़कर सभी फरार हो गए. मृतका के मायकेवालों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
19 मार्च को हत्या कर शव जलाने का आरोप
मृतका का भाई सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा बौधा गांव का रहने वाला साहेब कुमार ने कोटवा थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उसकी बहन रीना की शादी मच्छरगावां गांव के रहने वाले ध्रुव प्रसाद के साथ हुई थी. साहेब कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि विगत 19 मार्च को उसकी बहन की साजिशन हत्या करके आनन-फानन में उसके शव को जला दिया गया. जिसकी जानकारी मिलने पर वह अपनी बहन के घर पहुंचा तो उनकी बहन से मुलाकात नहीं हुई और उसकी हत्या करके शव जला देने की जानकारी मिली.
छानबीन में जुटी पुलिस
विवाहिता के मायके वालों ने पति और ससुर समेत पांच लोगों को आरोपित किया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु कर दी है. पुलिस ने मृतका के शवदाह स्थल की खुदाई की तो मृतका के अधजले शरीर के विभिन्न अंगों के अवशेष मिले है. जिसे पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है.