मोतिहारी:महंगाई के इस दौर में नींबू से सस्ती जान हो गई है.बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में नींबू को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक महिला की जानतक चली गई. जिले के छौडादानो थाना क्षेत्र के (Chhaudadano Police Station) चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के कारण सास और ननदों ने मिलकर पहले तो बहू की जमकर पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःबहू ने सास के नाम पर निकाले पैसे तो ससुर ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या
गले में पाए गए रस्सी के निशानःमहिला की पहचान काजल देवी (28) के तौर पर की गई है. छौडादानो के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी है. मृतक के सिर पर चोट और गले में रस्सी का निशान पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मरने वाली महिला का पति और ससुर दूसरे राज्य में काम करते हैं, जिस कारण घटना के समय वो घर पर मौजूद नहीं थे.