बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News : स्वीच बोर्ड में दौड़ रही थी करंट, लाईट जलाने गई गर्भवती महिला की मौत - ईटीवी भारत बिहार

मोतिहारी में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पर एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी है. बिजली के करंट लगने से उसकी जान चली गयी है. परिवार में मातम पसरा हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By

Published : May 19, 2023, 4:07 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला अपने घर में स्वीच बोर्ड के तार के सम्पर्क में आ गई. जिस कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना चकिया थाना क्षेत्र के रमडीहा गांव की है. घटना के बाद लोगो की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला की पहचान गौतम कुमार महतो की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - Motihari News: बदमाशों ने युवक को बाइक से उठाया, फिर चाकू गोदकर किया घायल

''मेरी बहू कल शाम में ही अपने मायके से आयी थी. बहन की शादी से देर शाम घर लौटी थी. उसके साथ मेरे बेटा के अलावा दोनों पोती भी लौटकर आई थी. आने के बाद बहू लाइट जलाने गई और स्वीच बोर्ड से ही सटी रह गई.''- भाग्य नारायण महतो, ससुर, मृतका मीरा देवी

तीम माह की गर्भवती की मौत : बताया जाता है कि मीरा देवी जब कुछ देर बाद तक बाहर नहीं आई तो घर के अन्य लोगों ने आकर देखा तो वह वहीं पर बेसुध पड़ी हुई थी. इसके बाद तत्काल घर पर डॉक्टर को बुलाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की दो बेटी है, वह तीन माह की गर्भवती भी थी.

''घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को भेज कर मृतका के शव को कब्जे में ले लिया गया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है.''- धनंजय कुमार, चकिया थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details