बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जमीन विवाद में दो पक्षों के मारपीट में महिला की मौत, आरोपी घर से फरार - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर (Fierce fight between two parties in Motihari) दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दो पक्षों के बीच हुई खूनी जंग में एक विधवा महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना ढाका थाना क्षेत्र के बखरी खजूरी गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

ढाका थाना
ढाका थाना

By

Published : Jan 11, 2023, 10:52 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में भूमि विवाद (land dispute in motihari) को लेकर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला ढाका थाना क्षेत्र के बखरी खजूरी गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई . जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपी के घर के लोग फरार हैं. मृतका के परिजनों की तरफ से आवेदन नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें :मोतिहारी: डूबी किशोरी को देखते परिजन दहाड़ मार रोने लगे, गोताखोरों ने दूसरे दिन बरामद किया शव

दोनों पक्षों के बीच चल रहा था जमीन विवाद:मिली जानकारी के अनुसार सुखाड़ी ठाकुर और सुभाष ठाकुर के परिवार बीच वर्षों से जमीन विवाद चला आ रहा है. सुखाड़ी ठाकुर के मौत के बाद उनकी विधवा रजनी देवी के साथ सुभाष ठाकुर के घर के लोग हमेशा झगड़ा करते रहे हैं. बुधवार की संध्या में उसी विवादित जमीन को लेकर रजनी देवी के साथ सुभाष ठाकुर के परिजन बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि सुभाष ठाकुर के परिवार के लोगों ने रजनी देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिस कारण रजनी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

"घटना की जानकारी मिलने बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपी के घर के लोग फरार हैं. मृतका के परिजनों के तरफ से आवेदन नहीं मिला है." -ढाका थानाध्यक्ष

आरोपी घर से फरार:घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. महिला की मौत के बाद दूसरे पक्ष के लोग फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ले रही है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details