बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: बकाया वसूली के लिए निकले किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, खेत से शव बरामद - Motihari Crime News

बिहार के मोतिहारी में थोक किराना व्यवसायी का शव बरामद हुआ है. चिरैया थाना क्षेत्र में शनिवार को व्यवसायी बकाए रुपये की वसूली करने के लिए ढाका थाना इलाके की तरफ निकला था. जब वह घर लौटकर नहीं आया, तब परिजन भी परेशान होने लगे. जबकि रविवार को चिरैया थाना क्षेत्र के बेला-मीरपुर पथ के पास उसका शव बरामद हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

मोतिहारी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Apr 30, 2023, 2:30 PM IST

मोतिहारीः बिहार केमोतिहारी में थोक किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या(Grocery Shopkeeper Shot dead In Motihari)कर दी गई.चिरैया थाना क्षेत्र में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के बाद शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि पकड़ीदयाल बाजार में उस व्यवसायी का किराना दुकान है. वह शनिवार को ढ़ाका की तरफ बकाया वसूली के लिए निकला था. जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तब दुकानदार के परिजनों ने ढ़ाका थाना पहुंचकर पुलिस को सारी बातें बताई. पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: ढाई महीने की बेटी की हत्या कर शव को डालडा के डिब्बे में छुपाया, यूं हुआ खुलासा

ग्रामीणों को दिखा अज्ञात शव: उसी समय चिरैया थाना क्षेत्र के बेला-मीरपुर सड़क किनारे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखा. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब ढ़ाका के कई दुकानदारों से पूछताछ की, तब जाकर मालूम हुआ कि वह बकाया रुपये लेकर पचपकड़ी की तरफ निकले थे. मृतक व्यवसायी की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के थोक किराना व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद के रुप में हुई है.

लूटपाट में हत्या की आशंका: ढ़ाका के दुकानदारों के अनुसार व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद ढ़ाका और पचपकड़ी से वसूली करने के बाद चिरैया की ओर गया था.जहां से वसूली करके लौटते समय अपराधियों ने लूटपाट की. वहीं उनलोगों के विरोध करने में अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक चंद्रभूषण के कमर में बंधे बैग का चैन भी खुला हुआ है. उसमें से वसूली का रुपया भी गायब है. कहा जा रहा है कि चंद्रभूषण के पास लहना वसूली का लाखों रुपया मौजूद था. जबकि अपराधियों ने कितने रुपये लूटे इसकी कोई जानकारी नहीं है. चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कल ढ़ाका गए थे. वहां से लौटते समय यह घटना हुआ. हालांकि इस पूरे घटना को पूरे अनुसंधान के तहत जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details