बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मुसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिले, शहर हुआ पानी-पानी

जिले में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण किसानों में काफी खुशी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है.

मोतिहारी

By

Published : Sep 18, 2019, 3:57 AM IST

मोतिहारी: जिले में मंगलवार के दोपहर से लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. इसके कारण किसानों के चेहरे पर खुशी है. वहीं, भीषण वर्षा के कारण शहर कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन हो गई है.

सड़क पर जलजमाव

फसल को हुआ काफी फायदा
जोरदार बारिश होने से खेत में लगे फसलों को काफी फायदा हुआ है. वहीं, किसानों का कहना है कि यह वर्षा उनके लिए वरदान साबित हो रही है. हलांकि भीषण बारिश के कारण सदर अस्पताल समेत कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इस बारिश के कारण जिलेवासियों को गर्मी से काफी राहत मिली है.

मुसलाधार बारिश से जलजमाव

बच्चों और युवाओं ने उठाया बारिश का आनंद
भीषण गर्मी से तंग आए लोगों को इस झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी है. बच्चों और युवाओं ने मूसलाधार बारिश का खूब आंनद उठाया. काफी समय तक बच्चों ने बारिश में जल क्रीड़ा की. गर्मी से निजात पाने के लिए महिलाएं भी बेहिचक सड़कों पर उतर कर वर्षा का आनंद उठायी. वहीं, जिले में एक बार फिर सुखा पड़ने की संभावना ज्यादा हो गई थी. लेकिन इस बारिश के होने से किसानों के अलावा जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है. फिलहाल बाढ़ जैसी कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि भीषण बारिश के कारण सड़को पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस समस्या के निदान के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details