मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में देर रात ज्वेलरी शॉप में चोरी करने आए हथियारबंद अपराधियों को वहां तैनात चौकीदार ने ना सिर्फ रोका, बल्कि इस घटना में वह बुरी तरह से घायल भी हो गया. यह मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट की है. जब घटना की सूचना एसपी डॉ. कुमार आशीष (SP Dr. Kumar Ashish) को लगी तो वह घायल चौकीदार से मिलने अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने जख्मी चौकीदार को उसकी बहादुरी के लिए पांच हजार रुपया पुरस्कार में (SP will reward watchman for bravery) देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:दरभंगा में ज्वेलरी शॉप से 30 लाख की लूट, दुकानदार और ग्राहकों की पिटाई भी की
एसपी ने चौकीदार से घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही चिकित्सकों से उसके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा. उन्होंने चौकीदार की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि चौकीदार की वजह से ज्वेलरी शॉप में लूटपाट होने से बच गई. उन्होंने चौकीदार को पांच हजार रुपया पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देने की बात कही है. इस दौरान सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता (DSP Arun Kumar Gupta) भी मौजूद थे.