मोतिहारीः लोकसभा चुनाव 2019 में दिव्यांगजनों को लेकर चुनाव आयोग ने खास गाइड लाइन जारी किया है. इन दिव्यांगजनों को चुनाव आयोग ने पीडब्ल्यूडी नाम दिया है. जिला प्रशासन ने ऐसे पीडब्लयूडी वोटर्स को मतदान के प्रति जागरुक कराने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है.
इसमें जो लोग शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक जाने में अक्षम हैं. जैसे गर्भवती महिलाओं के अलावा बुजूर्ग जो बिना किसी सहारे के नहीं चल सकते वे भी इस श्रेणी में आएंगे. इन लोगों को जागरुक कराने के लिए आईएमए हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि उन्हें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.