मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में चल रहे पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) के मतगणना में कर्मियों द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप प्रत्याशी लगने लगे हैं, जिसे लेकर कई पराजित प्रत्याशी हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. जबकि कई प्रत्याशी हाईकोर्ट का रुख कर चुके हैं.
विगत 15 नवंबर को सातवें चरण के तहत हुए पंचायत चुनाव की मतगणना ( Panchayat Election Counting ) में हेराफेरी का आरोप छौड़ादानो प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 के दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी रामकृपाल ठाकुर ने लगाया है. जिसे लेकर रामकृपाल ठाकुर ने चुनाव आयोग को आवेदन भी दिया है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार
छौड़ादानो जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 24 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी रामकृपाल ठाकुर ने मतगणना में शामिल अधिकारियों पर एक विधायक के दबाव में पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह जीत गए थे और उनके नाम की घोषणा भी हो गई थी. वहीं आधा घंटा बाद जीत का प्रमाणपत्र देने की बात अधिकारियों ने कही थी, लेकिन उसके बाद एक विधायक के इशारे पर तीन नंबर पर रहे प्रत्याशी के जीत की घोषणा कर दी गई.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए चट मंगनी-पट ब्याह, शादी के 17 दिन बाद नई नवेली दुल्हनिया बनीं मुखिया
रामकृपाल ठाकुर ने जबरन चुनाव हराने का आरोप लगाते हुए मतगणना के दिन ही डीएम के अलावा राज्य चुनाव आयोग ( State Election Commission ) को भी आवेदन देने की बात बतायी है, लेकिन उनके आरजू मिन्नत किए जाने के बाद भी दोबारा मतगणना नहीं कराई गई. जिसे लेकर रामकृपाल ठाकुर हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. इधर इस मामले में कोई भी संबंधित अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है.