मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में चल रहे अवैध बूचड़खानों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने विरोध मार्च निकाला. वृक्षा स्थान से चला विरोध मार्च शहर के मुख्य सड़क होते हुए समाहरणालय तक गया. जहां हिंदूवादी संगठन के पांच कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. साथ ही जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.
मोतिहारी: अवैध बूचड़खानों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने निकाला मार्च, DM को सौंपा ज्ञापन - motihari news
विश्व हिंदू परिषद प्रमुख अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. तो आगे हम और बड़ा आंदोलन करेंगे.
कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के सदस्य जिले में चल रहे अवैध बूचड़खाने के खिलाफ शनिवार को सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें हाथों में पोस्टर लिए चल रहे कार्यकर्ताओं ने गौ हत्या और गौ तस्करी के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही समाहरणालय पहुंचकर पांच कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा.
प्रशासन को दी चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद के बिहार-झारखंड क्षेत्र संपर्क प्रमुख अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रतिरोध मार्च जिला प्रशासन को चेतावनी देने के लिए किया गया है. ताकि वह जिले में चल रहे अवैध बूचड़खाने को बंद करवा दें. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आगे हम और बड़ा आंदोलन करेंगे.