मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में एक महादलित परिवार की लड़की के साथ हुई गैंगरेप (Gangrape With Girl) की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सवाल उठाया है. विहिप ने इस मामले की जांच में पुलिस पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है. इसे लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक चकिया बाजार स्थित बौद्धीदेवी स्थान परिसर में आयोजित की गई, जिसमें पीड़िता को न्याय दिलाने की रणनीति पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता के परिजन से मिले MP रामप्रीत मंडल, दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जतायी
विश्व हिंदू परिषद उत्तर बिहार के सह संपर्क प्रमुख रणवीर कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीड़िता और उसके परिवार से पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया. इसके साथ ही उन्होंने परिजनों से अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए.
वीएचपी के सह संपर्क प्रमुख रणवीर कुमार सिंह ने आरोपियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तार सुनिश्चित करने की मांग पुलिस से की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक पीड़िता और उसके परिवार को जान मारने की धमकी दे रहे हैं. जिनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिजनों को पुलिस सुरक्षा नहीं देती है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती है तो वे आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- 16 साल की नाबालिग को उठाकर ले गए मनचले, नशे का इंजेक्शन देकर करते रहे गैंगरेप
बता दें कि बीते 19 अगस्त को चकिया थाना क्षेत्र की एक महादलित लड़की को अगवा कर दो युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता को अगवा करने में उसकी सहेली ने आरोपी युवकों की मदद की थी. घटना को लेकर पीड़िता की मां ने चकिया थाना में आवेदन देकर एक युवती समेत दो युवकों को आरोपित किया है.
घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद् ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है.