बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: मोतिहारी में दिखी सत्ता की हनक, खूब लगे ठुमके और चली गोलियां, RJD ने कसा तंज - नृत्य कार्यक्रम के दौरान फायरिंग

मोतिहारी जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टेज पर डांस हो रहा है और फायरिंग भी चल रही है. बता दें कि यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री और मधुबन विधायक के पीए (Personal Assistant) के यहां का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो ट्वीट कर राजद ने तंज कसा है.

फायरिंग
फायरिंग

By

Published : Jun 18, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 11:06 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी (Motihari) जिले में सत्ता की हनक देखने को मिली है. बता दें कि तिलक समारोह के मौके पर महफिल सजी हुई थी. इसके साथ ही अश्लील गीतों पर ठुमके लग रहे थे और साथ में हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी. इस दौरान कोरोना संक्रमण के नियमों का जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

इसे भी पढ़ें:Patna News: शादी की खुशी में मची चीख पुकार, हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली

राजद ने सरकार पर कसा तंज
बता दें कि इस तिलक कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री और मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह (MLA Rana Randhir Singh) भी मौजूद रहे. जिनका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से वीडियो टैग करते हुए सरकार पर तंज कसा गया है. हालांकि पूर्व मंत्री और मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह तिलक समारोह में जाने की बात स्वीकर कर रहे हैं. लेकिन शाम में ही कुछ देर बैठने के बाद लौट आने की बात विधायक बता रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री ने बताया कि उनके सामने ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ था.

सुने ऑडियो.

वीडियो को राजद ने ट्वीट कर सरकार पर कसा तंज
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक स्टेज सजा हुआ है, जिसपर डांस चल रहा है. दर्शक दीर्घा में बैठा एक शख्स फायरिंग करता हुआ नजर आया. इस 11 सेकेंड के वीडियो को राजद के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके कार्यक्रम की सारी जानकारी दी गई है. साथ ही ट्वीट करके नीतीश सरकार पर तंज कसा गया है.

ये भी पढ़ें:Bhojpur Crime News: हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग के सीने के आर-पार हुई गोली

कार्यक्रम में फायरिंग
वायरल वीडियो मधुबन थाना क्षेत्र के दुबहा गांव की बताई जा रही है. जहां चुन्नू सिंह के बेटे के तिलक समारोह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस कार्यक्रम में चल रहे डांस प्रोग्राम में अरविंद झा के माध्यम से पिस्टल से फायरिंग किए जाने की बात बताई जा रही है. चुन्नू सिंह को पूर्व सहकारिता मंत्री और मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह का पीए (Personal Assistant) बताया जा रहा है.

विधायक का खास गुर्गा से किया गया संबोधित
अरविंद झा को विधायक का खास गुर्गा से संबोधित करते हुए राजद के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. इसके अलावा एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को विधायक राणा रंधीर सिंह और पकड़ीदयाल एसडीओ का बताते हुए कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति की बात कही जा रही है. हालांकि पूर्व मंत्री और मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह ने इसे गलत बताते हुए कहा कि चुन्नू सिंह उनका पीए नहीं है और उनके सामने यह सब नहीं हुआ था.

तिलक समारोह में शामिल लोग.

राजद वालों को जानकारी रहती है कम-विधायक
इस पूरे प्रकरण को लेकर पूर्व सहकारिता मंत्री और मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह ने इसे गलत बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि-

मेरी तस्वीर उसमें नहीं होगी. क्योंकि मैं शाम में जाकर लौट आया था. राजद वालों को जानकारी कम रहती है और चुन्नू सिंह मेरे पीए नहीं हैं. चुन्नू सिंह पहले राजद में थे और बाद में भाजपा में आए हैं. जिस कारण राजद को बेचैनी है. वह मेरे पंचायत के हैं और पार्टी के कार्यकर्ता भी हैं. जब वह मेरे पंचायत के रहने वाले हैं और उनके बेटे का तिलक था, तो शाम में मैं थोड़ी देर के लिए चला गया था. इससे ज्यादा कुछ नहीं है. अगर कोई कुछ कहता है तो वह गलत है.-राणा रंधीर सिंह, विधायक

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details