मोतिहारीःबिहार सरकार ने पिछले साल अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलवाई थी. लेकिन हुआ क्या? दारू नहीं पीने की शपथलेने के बावजूद नीतीश सरकार के मुलाजिम शराबंबदी की अक्सर धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. बिहार के रक्सौल नगर परिषद् के एक सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा (Ramnaresh Kushwaha viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 27 सेकेंड के इस वीडीओ में सफाई निरीक्षक (Cleaning Inspector Dancing With Liquor In Motihari) एक गलास में शराब को रख कर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और बैंकग्राउंड में होली का भोजपूरी गाना बज रहा है.
ये भी पढ़ेंःबिहार में ऐसे पहुंच रही है शराब, यकीन न हो तो देख लीजिए नीतीश बाबू
इस वायरल वीडियो में शहर के कई लोग दिखायी दे रहे हैं. सभी लोग रंग से भरे हुये हैं. ऐसे में लग रहा है कि वीडियो होली के दिन का है. 27 सेंकेंड के वीडियो में सर पर ग्लास रखकर डांस करने के बाद रामनरेश कुशवाहा 22 सेंकंड के बाद सर पर रखे ग्लास को उतार कर उसमें रखे पेय को पी लेते हैं और खाली ग्लास को फेंक देते हैं. इधर, तेजी से वायरल हो रहा यह वीडीओ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये वीडियो रक्सौल नगर परिषद के ही फरार निलंबित प्रधान लिपिक चंद्रशेखर सिंह के फेसबुक वॉल से भी वायरल किया गया है.
ये भी पढ़ें-शराब के नशे में धुत युवती का हंगामा, कैब चालक ने की हर एक्शन की रिकार्डिंग