मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग युवक के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. इस युवक को जबरन बोतल से कुछ पिलाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बोतल में मूत्र था. वहीं, इसको लेकर बाद में पंचायत भी बैठी. जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत के दौरान ही मारपीट की घटना हो गई. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मामला जिले के पिपराकोठी प्रखंड का है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने एक महिला से मिलने आए युवक को पकड़ कर एक पेड़ से बांध दिया.आरोपी युवक को ग्रामीणों ने बोतल से मूत्र पिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है. बताया जाता है कि उस महिला का पति बाहर रहता है. युवक को ग्रामीणों ने महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक को आर्थिक और शारीरिक दंड भी दिया. लेकिन कथित तौर पर मूत्र पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित आरोपी युवक पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. जिस कारण दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई.