बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: युवक के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस ने तेज की तफ्तीश - युवक को मूत्र पिलाते हुए वीडियो वायरल

युवक का वीडियो वायरल होने के बाद उसके पक्ष के लोगों ने इसका विरोध पंचायत के समक्ष किया. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई. कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. वहीं, दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है.

crime
motihari

By

Published : Jun 2, 2020, 10:49 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग युवक के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. इस युवक को जबरन बोतल से कुछ पिलाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बोतल में मूत्र था. वहीं, इसको लेकर बाद में पंचायत भी बैठी. जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत के दौरान ही मारपीट की घटना हो गई. जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मामला जिले के पिपराकोठी प्रखंड का है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने एक महिला से मिलने आए युवक को पकड़ कर एक पेड़ से बांध दिया.आरोपी युवक को ग्रामीणों ने बोतल से मूत्र पिलाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है. बताया जाता है कि उस महिला का पति बाहर रहता है. युवक को ग्रामीणों ने महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवक को आर्थिक और शारीरिक दंड भी दिया. लेकिन कथित तौर पर मूत्र पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित आरोपी युवक पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. जिस कारण दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई.

दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर

इस घटना के बाद गांव में पंचायत बैठी. पंचायत के दौरान पथराव और फायरिंग की भी घटना हुई. हालांकि फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही पीपराकोठी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन गांव में हालात को देखते हुए को लौटना पड़ा. हालांकि, कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया. वहीं, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर दोनों तरफ से झड़प और पथराव हुआ है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराई गईा है.

नोट- वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details