बेतिया:नौतन प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बन रहे गली नली में घटिया ईंट और सामग्री देख कर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने की ईंट बदलने की मांग
भड़के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर घटिया ईंट को लेकर रोष जताते हुए ईंट बदलने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि गली-गली में जो ईंट इस्तेमाल हो रहा है, वह घटिया इस्तेमाल हो रहा है. ग्रामीणों के विरोध करने पर वार्ड सदस्य द्वारा धमकी दी जा रही है.
ग्रामीण अधिकारियों को बुलाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जानकारी पदाधिकारियों को देने पर आश्वासन देकर मामले को टाल देते हैं. जब तक ईट नहीं बदला जाएगा तब तक निर्माण कार्य नहीं होगा. वहीं ग्रामीण अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
मानक के अनुसार होगा कार्य
इस संबंध में जूनियर इंजिनियर विनोद हजरा ने बताया कि नाला निर्माण में किसी प्रकार के घटिया सामग्री लगाने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वार्ड सदस्य द्वारा ईंट बदलने की बात कह दी गई है. मानक के अनुसार कार्य को कराया जाएगा.