मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित सबसे सुरक्षित जोन में हरदिया पंचायत के सरपंच पति चंद्रदेव पटेल की हत्यासे आक्रोशित ग्रामीणों ने कचहरी चौक जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर कचहरी चौराहा को चारों तरफ से बाधित कर दिया है. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में अपराधियों का तांडव, सबसे सुरक्षित जोन में सरपंच पति की गोली मारकर हत्या
मृतक की कई लोगों से थी अदावत
मृतक की पत्नी और हरदिया पंचायत की सरपंच संजू देवी ने बताया कि कई लोगों से उनके पति की अदावत थी. कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति से मोबाइल पर ही पैसे को लेकर बकझक हुई थी. वहीं मृतक के बड़े भाई त्रिवेणी पटेल अपने छोटे भाई की हत्या से काफी मर्माहत हैं और सबसे सुरक्षित क्षेत्र में घटी घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.