बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मोतीहारी में सड़क निर्माण के लिए खेतों की मिट्टी काटने से नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर नारेबाजी की. जिसके कारण एसएच 74 पर सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.

Breaking News

By

Published : Apr 25, 2021, 8:38 PM IST

मोतिहारी:केसरिया में कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने सड़क निर्माण के लिए खेतों में मिट्टी की खुदाई कर दी जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो ठेकेदार ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एसएच 74 को जामकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:पटना में पार्टी कार्यालय के सामने ही RJD कार्यकर्ताओं ने की आगजनी, रोड जाम से लोगों की बढ़ी परेशानी

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष
सड़क जाम की जानकारी मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर जाम हटवाया. रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन कम्पनी के लोग उनके खेतों में जेसीबी से रात में मिट्टी काट रहे थे.

प्रदर्शन के कारण लगा जाम

ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी
मिट्टी काट रहे जेसीबी को पकड़कर ग्रामीणों ने थाना के हवाले कर दिया और एक आवेदन भी दिया. लेकिन अगले दिन सड़क निर्माण कम्पनी हर्षबर्धन कंस्ट्रक्शन के मालिक अमरेश कुमार ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रंगदारी मांगने का आरोप लगा दिया.

मिट्टी कटाई का विरोध करने पर एफआईआर

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया रोड जाम

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दरअसल, केसरिया थाना क्षेत्र के कुंडवा गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसके लिए कन्सट्रक्शन कम्पनी किसानों के खेत से मिट्टी काटकर सड़क को उंचा कर रही थी. ग्रामीणों ने खेतों से काटे जा रहे मिट्टी कटाई का विरोध किया, तो कंस्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक ने आठ नामजद और दो अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ रंगदारी मांगने, एक लाख रुपये छीनने और कर्मियों को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया. जिसके खिलाफ आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details