मोतीहारी: जिले के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र स्थित अठमुहान के विश्वकर्मा चौक पर गुरुवार को ग्रामीणों ने डीलरों के खिलाफ अनशन शुरु कर दिया. खाद्यान्न वितरण में गबन करने वाले जनवितरण प्रणाली के डीलरों पर कार्रवाई एवं राशन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने यह अनशन शुरु किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीण अपने मांगों को लेकर अनशन पर डटे हुए हैं.
मोतिहारी: राशन और डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीण - डीलरों
कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. राशन से वंचित ग्रामीण अनशन पर बैठ गए हैं.
अनशन पर बैठे अठमुहान गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के पीडीएस डीलरों ने कुछ ग्रामीणों को राशन दिया है. जबकि बहुत से ग्रामीण अभी भी राशन से वंचित हैं. वहीं पंचायत के दो पीडीएस डीलरों के खिलाफ खाद्यान्न के गबन की शिकायत अधिकारियों से ग्रामीणों ने की थी. लेकिन केवल एक डीलर के खिलाफ प्राथमिकी हुई है.
ग्रामीणों ने पकड़ी आंदोलन की राह
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में सरकार ने राशन कार्डधारियों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश कार्डधारी अभी भी राशन से वंचित हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने अब आंदोलन की राह पकड़ ली है.