बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वोट मांगने पहुंचे मंत्री को आक्रोशित लोगों ने दौड़ाया, खराब सड़क पर कीचड़ और जलजमाव से थे नाराज

चुनाव के समय में लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे नेताओं से उनके कार्यकाल का जनता हिसाब मांग रही है. जिस दौरान नेताओं की फजीहत भी हो रही है. पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे स्थानीय भाजपा विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार को शहर के अमर छतौनी में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

villagers misbehave with pramod kumar
प्रमोद कुमार

By

Published : Oct 25, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 4:00 PM IST

मोतिहारी:बिहार चुनाव के लिए नेता लगातार अपने क्षेत्र में पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने स्थानीय बीजेपी विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार अपने क्षेत्र में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो

अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे प्रमोद कुमार
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार सुबह-सुबह अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे. जनसंपर्क के दौरान प्रमोद कुमार लोगों से वोट मांग रहे थे. उसी दौरान अमर छतौनी के लोगों ने उन्हें घेर लिया. लोगों ने जर्जर सड़क और सड़क पर जमा पानी और कीचड़ को लेकर मंत्री से सवाल कर रहे थे. मंत्री ने सफाई दी कि सड़क का टेंडर हो गया है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मंत्री का विरोध और लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. जिस कारण मंत्री प्रमोद कुमार ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी. लेकिन लोगों ने पानी और कीचड़ भरे सड़क पर दौड़ा दिया.

2005 से लगातार जीत रहे प्रमोद कुमार

मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज की थी. उसके बाद वह मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर अजेय बने रहे. भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रमोद कुमार को एक बार फिर मोतिहारी से अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे प्रमोद कुमार से क्षेत्र के लोग उनके कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं. जिस दौरान विधायक जी को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 4:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details