मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के ढाका थाना क्षेत्र (Dhaka Police Station) में दो भाइयों के बीच हुए जमीन विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस को ही बंधक (Villagers hostage Police In Motihari) बन लिया गया. लगभग डेढ़ घण्टे तक बंधक बने रहे पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को छुड़ाया. घटना स्थानीय थाना के करसहिया गांव की है.
ये भी पढे़ंःभोजपुर: पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, हत्यारोपी के परिजनों को भी पीटा
मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिसःढाका थाना क्षेत्र के करसहिया गांव में रहने वाले दो भाईयों रमेश साह और इंद्रेश साह के बीच जमीनी विवाद बीते कुछ समय से चला आ रहा है. इस विवाद को सुलझाने के लिये गांव में रविवार को पंचायती बुलाई गई थी. पंच पंचायती के लिए बैठे थे, इसी बीच रमेश साह और इंद्रेश साह दोनों भाइयों के बीच झड़प शुरु हो गई. पंचायती के लिए बैठे लोगों में से किसी ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया.
पुलसि पर पिटाई करने का आरोपः मौके पर पहुंची पुलिस पर घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाते हुए आपस में उलझे भाईयों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. पुलिस जब गाड़ी निकलने का प्रयास कर रही थी, तभी लोगों ने लकड़ी के मोटा-मोटा टुकड़ा रखकर रास्ता रोक दिया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाया.
दोषियों पर कार्रवाई में जुटी पुलिसःवहीं, इस मामले में 112 नंबर के पुलिस प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. आपस में झगड़ रहे दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाना पर लाने का प्रयास किया जा रहा था. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया. हालांकि पुलिस इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में जुट गई है.
"हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. आपस में झगड़ रहे दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाना पर लाने का प्रयास किया जा रहा था. इससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया. मामले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी"-अनिल कुमार यादव, प्रभारी, 112 नंबर पुलिस