बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: ढोल और बर्त्तन बजाकर ग्रामीणों ने टिड्डियों को भगाया - ग्रामीणों ने भगाया

कृषि पदाधिकारी के अनुसार टिड्डियों का एक दल गंडक नदी के किनारे से होकर निकला है और दूसरा दल नेपाल की तरफ मुड़ गया है. लेकिन जिले में उसका ठहराव नहीं हो सका है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jun 29, 2020, 10:59 PM IST

मोतिहारी: गोपालगंज जिले से निकले टिड्डियों का दल पूर्वी चंपारण जिले में प्रवेश करने के बावजूद ठहर नहीं सका. स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता से टिड्डियों का दल पश्चिमी चंपारण की ओर बढ़ गया. ग्रामीणों ने ढोल, बर्त्तन, टीन बजाकर टिड्डियों को भगाने में सफलता पाई. टिड्डियों का अलग-अलग झुंड कई प्रखंडों में देखा गया, लेकिन उन टिड्डियों के दल का ठहराव यहां नहीं हो सका.

मोतिहारी पहुंचा टिड्डियों का दल

ढोल बजाकर टिड्डियों कोभगाया
जिले के अरेराज और पहाड़पुर प्रखंड में गोपालगंज से चला टिड्डियों का दल पहुंचा था. ग्रामीणों के साथ हीं कृषि विभाग के अधिकारियों के सतर्कता से टिड्डियों का दल पश्चिमी चंपारण के जगदीशपुर की ओर चला गया. ग्रामीणों ने ढोल, बर्त्तन समेत टिन बजाकर उसे भगाया. सभी उम्र के ग्रामीणों ने टिड्डियों को भगाने में खूब बर्त्तन और ढोल पीटा.

टिड्डियों का नहीं हुआ ठहराव
टिड्डियों का दूसरा दल छौड़ादानो, रामगढ़वा और अदापुर प्रखंड के तरफ पहुंचा था. यह दल बेतिया के मझौलिया के तरफ से जिले में प्रवेश किया था. जिसे देखकर स्थानीय लोग चिंतित हो गए. लेकिन ग्रामीणों ने बर्त्तन और टीन बजाकर टिड्डियों को भगाया. इस क्षेत्र से निकलकर टिड्डियों का वह दल नेपाल की ओर मुड़ गया. उसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं कृषि पदाधिकारी के अनुसार टिड्डियों का एक दल गंडक नदी के किनारे से होकर निकला है और दूसरा दल नेपाल की तरफ मुड़ गया है. लेकिन जिले में उसका ठहराव नहीं हो सका है. जिले से टिड्डियों का खतरा फिलहाल टल गया है. लेकिन विभाग सतर्क है और नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details