मोतिहारी: जिले में सड़क की स्थिति खराब होने के कारण ग्रामीणों ने रोड जाम कर धरना पर बैठ गए. ग्रामीण कुंआरी देवी चौक पर सड़क के चारो तरफ बांस की बल्ली लगाकर धरना दे रहे थे. जिससे मोतिहारी-लखौरा-छौड़ादानो सड़क जाम हो गया. इसकी जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को मिली, तब बीडीओ, सीओ और नगर थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे. लेकिन बीच सड़क पर धरना दे रहे ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. हालांकि, वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.
'सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार भी किया था'
सड़क जाम कर धरना पर बैठे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे मुखिया पति शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों के पास सड़क निर्माण को लेकर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क नहीं बना. जबकि सड़क पर कीचड़ और जलजमाव सालो भर रहता है. जिस कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों के अलावा ग्रामीणों को भी काफी परेशानी होती है.