मोतिहारी:छठ घाट के अतिक्रमण को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर में ग्रामीण प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश जताने के लिए सड़क पर उतर आए. उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
मोतिहारी: छठ घाट पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने सड़क पर काटा बवाल
छठ घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे.
छठ घाट पर किया कब्जा
मामला पहाड़पुर प्रखंड के कोटवा गांव का है. जहां कुछ लोगों ने छठ घाट स्थित गैर मजरूआ जमीन पर कब्जा जमाते हुए घर बना लिया है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया था. लेकिन, छठ घाट को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, आक्रोशित लोग बुधवार को सड़क पर उतर गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे.
छठ घाट पर बने अवैध निर्माण को तुड़वाया
ग्रामीणों के सड़क जाम और हंगामे की सूचना मिलते ही पहाड़पुर पुलिस के साथ अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों ने सीओ पर अपना गुस्सा उतारा और अतिक्रमण हटाने तक सड़क से हटने की जिद्द पर अड़ गए. वहीं, अंचलाधिकारी ने जेसीबी मंगवाकर छठ घाट पर बने अवैध निर्माण को तुड़वाया. उसके बाद ग्रामीण शांत हुए.