बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: बच्चा चोरी के अफवाह में महिला की पिटाई, पुलिस ने बचाई जान

ग्रामीणों का आरोप था कि महिला गांव के राजेश्वर बैठा के घर में बच्चा चोरी के नियत से प्रवेश कर रही थी. तभी किसी घरवाले की नजर महिला पर पड़ी और लोगों ने उसे पकड़ कर मकान के पिलर से बांध दिया.हलांकि, कुछ लोग महिला को विक्षिप्त बता रहे है.

बच्चा चोरी के अफवाह में महिला की पिटाई

By

Published : Sep 9, 2019, 4:15 AM IST

Updated : Sep 9, 2019, 6:25 AM IST

मोतिहारी: इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर हो रही मारपीट की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा मामला जिले के ढ़ाका थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव का है. यहां भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस महिला को भीड़ से छुड़ा कर अपने साथ थाने ले गई.

बच्चा चोरी के अफवाह में ग्रामीणों ने महिला को पीटा

मकान के पिलर से बांधकर की पिटाई
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला पताही थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर की रहने वाली सुगिया देवी है. ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़ित महिला बच्चा चोरी के नियत से गांव के राजेश्वर बैठा के घर में प्रवेश कर रही थी. तभी किसी घरवाले की नजर महिला पर पड़ गई. इसके बाद परिवारवालों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया.
लोगों ने उसे पकड़ कर मकान के पिलर से बांध दिया और उसकी पिटाई करने लगे. हलांकि, कुछ लोग महिला को विक्षिप्त बता रहे है.

मामले कि छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्मादी भीड़ का शिकार हुई महिला को छुड़ा कर अपने साथ थाने ले गई. फिलहाल पुलिस महिला के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर उसके सत्यापन में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि बच्चा चोरी के अफवाह को लेकर अब तक कई लोग भीड़तंत्र का शिकार हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं, वह सब अफवाहों के कारण घटित हुई हैं. इस तरह की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही पुलिस ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की सूचना मिले पर तुरंत 100 नंबर या फिर पास के पुलिस स्टेशन को सूचित करें.

Last Updated : Sep 9, 2019, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details