पूर्वी चंपारणः मोतिहारी में बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. खुंटे से बांधकर लोग आरोपी की पिटाई करते रहे और मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही. यहां पर पुलिस ग्रामीणों के आवेदन का इंतजार कर रही थी.
मोतिहारी : बकरी चोरी के आरोप में युवक को खम्भे से बांधकर लोगों ने पीटा - मोतिहारी
कहीं बच्चा चोरी के आरोप में लोग कानून को ताख पर रखकर पिटाई करते दिखाई पड़ते हैं. तो कहीं चोरी के आरोपी की जमकर धुनाई करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मोतिहारी से सामने आया है.
खम्भे से बांध की युवक की पिटाई
घटना पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित भटवलिया गांव की है. जहां ग्रामीणों ने एक युवक पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए पहले उसे खम्भे से बांधा. उससे पूछताछ करने के बाद जमकर पिटाई भी शुरु कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. लेकिन वह केवल मूक दर्शक ही बनी रही.
ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
युवक की जमकर पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए ग्रामीणों के आवेदन का इंतजार कर रही है. लेकिन ग्रामीणों ने चोरी का आरोप लगाकर जिस युवक की पिटाई की उसके खिलाफ कोई आवेदन नहीं दिया है.