बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, सीओ समेत कई अधिकारी और कर्मी जख्मी

ढाका थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।जिस घटना में अंचल अधिकारी,नप के कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जख्मी हो गए।हालात इस कदर हो गया कि अधिकारी और कर्मियों को किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 9:43 PM IST

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला

मोतिहारी में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला

मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना में अंचल अधिकारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी समेत कई अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी व कर्मी जख्मी हो गए. हालात इस कदर बिगड़ गए कि अधिकारी और कर्मियों को किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा. ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने गए जेसीबी समेत कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला : जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल समेत सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया है. जख्मी हवलदार किशुन राय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ढाका थाना क्षेत्र के गहई पंचायत स्थित विक्रमपुर गांव में अंचल और नगर परिषद् की टीम पुलिस बल के साथ गई थी. हाइकोर्ट के आदेश पर विगत 4 जनवरी को भी अंचलाधिकारी रीना कुमारी समेत कई अधिकारी और पुलिस अधिकारी अतिक्रमण हटाने गए थे. जहां अतिक्रमित भूमि पर बने चौदह घरों को हटाना था. लेकिन शाम हो जाने के कारण दो घरों को हटाकर टीम लौट आई.

अधिकारियों पर चले ईंट-पत्थर : सोमवार को अंचलाधिकारी रीना कुमारी, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल समेत कई पुलिस अधिकारी और कर्मी अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. जिस दौरान ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी रीना कुमारी को घेरकर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. फिर अन्य अधिकारियों और कर्मियों पर भी ईंट पत्थर चलाने लगे. पथराव और हमले में लगभग एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारी जख्मी है.

एक दर्जन कर्मचारी घायल : हवलदार किशुन राय को गंभीर चोट लगी है. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के हमला में नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी और जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में अंचलाधिकारी रीना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल, राजस्व अधिकारी विक्रम सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मो. अनस, एसआई दिनेश मेहरा, अंचल गार्ड हवलदार कपिलदेव सिंह, सिपाही राधेश्याम, सरिता कुमारी, सपना कुमारी, जेसीबी के ड्राइवर मो. अनवारुल हक और नगर परिषद् के आदेशपाल रफी आलम को चोटें आई हैं.

''हाइकोर्ट के आदेश पर हमलोग अतिक्रमण हटाने गए थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने महिलाओं को आगे करके अंचलाधिकारी रीना कुमारी को घेर कर लिया और अंधाधुंध ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. फिर धीरे-धीरे पुरुष भी आगे आए और हमला कर दिया. जिस घटना में लगभग एक दर्जन पदाधिकारी एवं कर्मी घायल हो गए है. घायल कर्मियों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में कराया जा रहा है.''-सिंधु कमल, नगर परिषद, ढाका

क्या कहती है पुलिस: सीओ रीना कुमारी ने बताया कि हमलोग पहुंचे. तो लगभग सौ-डेढ़ सौ की संख्या में ग्रामीण आये और पीछे से ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें कई अधिकारियों और कर्मियों को चोटें आई हैं. नप परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी और अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ''तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details