बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विजय सिन्हा बोले- 'नीतीश कुमार ने तेरह यात्रा कर बिहार के विकास की तेरहवीं कर दी'

नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के जवाब (reply on Samadhan Yatra ) में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी निकल पड़े हैं. विजय सिन्हा गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अबतक बिहार में तेरह यात्रा किये हैं और उन्होंने बिहार के विकास की तेरहवीं कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 5, 2023, 10:49 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में (Vijay Sinha visit Motihari) नीतीश कुमार के समाधान यात्रा परनेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अबतक बिहार में तेरह यात्रा किये हैं और उन्होंने बिहार के विकास की तेरहवीं कर दी है. समाधान यात्रा का जवाब देने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी निकल पड़े हैं. इसी सिलसिले में वह गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे. एनडीए से अलग होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर राज्य में यात्रा पर निकल पड़े हैं.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के समाधान यात्रा निकालने पर जानिए क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी

समाधान यात्रा का जवाब देने निकले विजय सिन्हाः समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत वाल्मीकिनगर से बुधवार से कर दी है. नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के जवाब में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी निकल पड़े हैं. विजय सिन्हा गुरुवार को मोतिहारी पहुंचे और जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर बयाना दिया. विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार की यह अंतिम यात्रा है. नीतीश कुमार ने अपने यात्रा का नाम भले ही समाधान यात्रा रखा है, लेकिन उन्होंने विकास का सत्यानाश कर दिया है.

मोतिहारी में पर्चा लेकर पहुंचे थे नेता प्रतिपक्षः मोतिहारी पहुंचे विजय सिन्हा अपने साथ एक पर्चा लेकर चल रहे हैं. जिस पर महात्मा गांधी का संदेश लिखा हुआ है. उसी पर्चे को दिखाकर विजय सिन्हा ने कहा कि गांधी जी ने सात सन्देश दिया था. जिन संदेशों में एक है कि काम के बिना धन बेकार है, तो नीतीश जी के साथ जो उपमुख्यमंत्री हैं. उन्होंने अभी तक नहीं बताया कि गरीब के बेटा के पास इतनी अकूत सम्पति कहां से आई है. लोग अपराधियों के गोली के शिकार हो रहे हैं, जबकि गृह विभाग नीतीश कुमार के पास है. इसके लिए जिम्मेवार कौन है. ऐसे में वे यात्रा करने के बजाए इन बातों की समीक्षा करते.

मकरसंक्रांति के बाद बीजेपी भी जाएगी जनता के बीच:समाधान यात्रा के दौरान वालमीकिनगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट सत्र के बाद देश यात्रा पर निकलने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के देश यात्रा की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उनसे तो बिहार संभल नहीं रहा है. वह देश क्या संभालेंगे. उल्टे बिहार में लूट,अपराध, हत्या और भ्रष्टाचार चरम पर है. विजय सिन्हा ने बताया कि मकरसंक्रांति के बाद बीजेपी भी सदन से सड़क के अलावा राज्य के जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलेगी.

"नीतीश कुमार अबतक बिहार में तेरह यात्रा किये हैं और उन्होंने बिहार के विकास की तेरहवीं कर दी है. उनसे तो बिहार संभल नहीं रहा है. वह देश क्या संभालेंगे. मकरसंक्रांति के बाद बीजेपी भी सदन से सड़क के अलावा राज्य के जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलेगी" -विजय सिन्हा, नेता, प्रतिपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details