बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी राजस्व कर्मचारी रिश्वत मामला, निगरानी ने घोड़ासहन CO से की पूछताछ - Ghorasahan circle office in Mitihari

मोतिहारी के घोड़ासहन अंचल कार्यालय में निगरानी की टीम दोबारा पहुंची. जिसके बाद टीम ने अंचल के सीओ शिवशंकर गुप्ता से घंटों पूछताछ की. निगरानी की टीम राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार के द्वारा लिए गए रिश्वत (motihari bribery scandal) मामले की जांच कर रही है.

घोड़ासहन अंचल कार्यालय पहुंची निगरानी की टीम
घोड़ासहन अंचल कार्यालय पहुंची निगरानी की टीम

By

Published : Oct 24, 2022, 7:48 AM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन अंचल में रविवार को निगरानी की टीम एक बार फिर से पहुंची. अंचल कार्यालय पहुचने के बाद निगरानी की टीम ने कागजातों को खंगाला और सीओ शिवशंकर गुप्ता से घंटों पूछताछ भी की. दरअसल राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार (Revenue employee Sunil Kumar) को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसी सिलसिले में निगरानी की टीम दोबारा अंचल कार्यालय पहुंची है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में घूस लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा

रिश्वत मामले में हुई थी गिरफ्तारी:बीतें 21 अक्टूबर को घोड़ासहन अंचल के राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार की पटना से आई निगरानी की टीम ने कॉलेज रोड स्थित उनके आवासीय कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार (Revenue officer took bribe in Motihari) किया था. बताया जा रहा हे कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के नोनौरा गांव के रहने वाले संजय कुमार ने अपने दादा रघुवीर राय के नाम की 15 डिसमिल जमीन को अपने नाम से दाखिल खारिज करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. जिसे रद्द करने की बात कहते हुए राजस्व कर्मचारी सुनील कुमार ने 40 हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी. बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद मामला दस हजार रुपया पर फाइनल हुआ था.

निगरानी की टीम के पहुंचने से हड़कंप:डीएसपी कन्हैया लाल के नेतृत्व में निगरानी टीम के घोड़ासहन अंचल कार्यालय पहुंचने के बाद से ही अंचल कार्यालय के कर्मियों के बीच हड़कम्प मच गया है. रिश्वत मामले के बाद निगरानी की टीम लगातार कागजों को खंगाल रही है. वहीं निगरानी की टीम ने सीओ शिवशंकर गुप्ता से भी घंटों पूछताछ की.

"निगरानी थाना कांड संख्या 55/22 कांड के अनुसंधान को लेकर अंचल कार्यालय टीम आई है. कई अभिलेखों की जांच की गई है और कई अभिलेखों के सत्यापन के लिए जब्त किया गया है. अंचलाधिकारी से भी पूछताछ की गई है".- कन्हैया लाल, डीएसपी

ये भी पढ़ें-घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details