मोतिहारी:बिहार केपूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिले के कुंडवाचैनपुर थाना के कारनामे हमेशा चर्चाओं में रहता है, जिसका ऑडियो और वीडियो( Video Viral ) हमेशा सामने आते रहता है. कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. थाना क्षेत्र के बरहड़वा फते गांव में मठ के साधु को ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी है.
साधु के साथ किए जा रहे हैवानियत की घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के सामने साधु ( Beating Of Saint ) के कमर में रस्सी बांधकर ग्रामीण लाठी-डंडा और लात-घुसा से मार रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Motihari News: 30 मई को 7 जन्म साथ निभाने का वादा किया, 27 जुलाई को कमरे में मिली लाश
वीडियो में नंगे बदन साधु है. उसने कमर में एक गमछा लपेट रखा है.उसकी पिटाई ग्रामीण करते दिखाई देते है. जबकि वहां गाड़ी लगाकर खड़ी पुलिस साधु की पिटाई होते दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा पिटे जा रहे साधु बरहड़वा फते मठ के करता धर्ता लक्ष्मण दास बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, तीन दिनों पूर्व इसी गांव की एक महिला मठ के जमीन में कचरा फेंक रही थी. जिसको लेकर साधु और महिला के बीच में विवाद हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया संजय कुमार मामले में बीच बचाव करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- नौबतपुर में बार-बालाओं के डांस में फायरिंग, फंस गई तमंचे में गोली...जानें फिर क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि उसी दौरान साधु लक्ष्मण दास ने फरसा से हमला कर मुखिया को जख्मी कर दिया था. इसी घटना के प्रतिशोध में मुखिया के समर्थक ग्रामीणों ने साधु की बेरहमी से पिटाई कर दी.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.