मोतिहारी:कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के दौरान पूर्वी चंपारण में पुलिस का आमानवीय चेहरा सामने आया है. जिले में पुलिस मानवीय कार्य करने के साथ-साथ अमानवीय भी हो जा रही है. मोतिहारी में इन दिनों पुलिस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो रघुनाथपुर ओपी प्रभारी का बताया जा रहा है.
मोतिहारी: लॉक डाउन के बीच पुलिस का वीडियो वायरल, बच्चों के सामने पिता को पीटा - रघुनाथपुर ओपी प्रभारी
लॉक डाउन के दौरान मोतिहारी के रघुनाथपुर ओपी प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मासूम बच्चों के सामने उसके पिता की पिटाई की जा रही है और बच्चे रो रहे हैं.
बच्चों के सामने पिता की पिटाई
लॉक डाउन के दौरान पुलिस सड़कों पर वाहन से आने जाने वालों पर सख्ती कर रही है. लेकिन पुलिस सख्ती दिखाने के क्रम में कभी-कभी सीमाओं को भी पार कर रही है. ऐसा ही एक मामला मोतिहारी से सटे रघुनाथपुर थाना का सामने आया है. जहां लॉक डाउन के दौरान बाइक से बच्चों को लेकर जा रहे एक पिता की बच्चो के सामने ही पुलिस ने पिटाई कर दी. जिसका वीडियो जिले में वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस की पिटाई देखकर बच्चे काफी डर गए हैं.
पिटाई का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक से बच्चों को लेकर निकले युवक को पुलिस रोकती है. उस पर बैठे बच्चों को उतारने के बाद रघुनाथपुर थानाध्यक्ष बाइक चालक युवक को दूसरी तरफ से मोटरसाइकिल पकड़ने को कहते हैं. इसके बाद पुलिस के जवान अंधाधुंंध पीछे से लाठियां बरसाते हैं. पिता को पिटता देख बच्चे रोने-चिल्लाने लगे. इसके बावजूद भी पुलिस ने बच्चों के सामने ही उसके पिता पर लाठियां बरसाना नहीं रोका. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन किसी भी अधिकारी का इसपर प्रतिक्रिया नहीं मिली है.