बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: मोतिहारी में मुफ्त वितरित की जाने वाली सरकारी दवाइयों को स्वास्थ्य कर्मियों ने किया आग के हवाले - ETV Bharat News

पूर्वी चंपारण जिले में दवाई जलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो जिले के पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है. जहां रात के अंधेरे में लाखों रुपये की दवाई को आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि ये सभी दवाइयां एक्सपायर थी. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर..

दवाई जलाने का वीडियो वायरल
दवाई जलाने का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 21, 2021, 7:05 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के स्वास्थ्य विभाग के कारनामे उसे हमेशा चर्चाओं में बनाये रखता है. ताजा मामला पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Patahi Community Health Center) से सामने आया है. जहां का एक वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दवाओं को जलते देखा जा सकता है. धू-धू कर जल रहे सभी जीवन रक्षक दवायें गरीब मरीजों के बीच मुफ्त में वितरित करने के लिए सीएचसी को दिए गए थे.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर एक्शन में DM, ACMO समेत कई का रोका वेतन

लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों को वितरित नहीं किया और उसे आग के हवाले कर दिया. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीती रात पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अंधेरे में दवाओं को जलाया जा रहा था. जिसकी भनक स्थानीय युवकों को लग गई. फिर क्या था, युवकों ने गुपचुप तरीके से उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि आग के हवाले की गई लाखों रुपये की दवाइयां एक्सपायर बताई जा रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि कुछ माह पूर्व भी पताही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल के झाड़ी में गरीब मरीजों के बीच मुफ्त वितरित की जाने वाली लाखों रुपये की जीवन रक्षक दवायें फेंकी हुई मिली थी. जिस मामले में जांच टीम भी बिठाई गई थी और जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट भी जिला मुख्यालय को सौंप दिया था. उस मामले में अभी कार्रवाई भी नहीं हो पाई थी और दवाओं को जलाने का एक नया मामला सीएचसी से सामने आ गया है. जिसका वीडियो जिला में तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने का दिया निर्देश

नोट: इस वायरल वीडियो की पुष्टी ईटीवी भारत नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details