मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के स्वास्थ्य विभाग के कारनामे उसे हमेशा चर्चाओं में बनाये रखता है. ताजा मामला पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Patahi Community Health Center) से सामने आया है. जहां का एक वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दवाओं को जलते देखा जा सकता है. धू-धू कर जल रहे सभी जीवन रक्षक दवायें गरीब मरीजों के बीच मुफ्त में वितरित करने के लिए सीएचसी को दिए गए थे.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर एक्शन में DM, ACMO समेत कई का रोका वेतन
लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों को वितरित नहीं किया और उसे आग के हवाले कर दिया. जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीती रात पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास अंधेरे में दवाओं को जलाया जा रहा था. जिसकी भनक स्थानीय युवकों को लग गई. फिर क्या था, युवकों ने गुपचुप तरीके से उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि आग के हवाले की गई लाखों रुपये की दवाइयां एक्सपायर बताई जा रही है.