बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला - मोतिहारी में मानवता शर्मसार

बिहार के मोतिहारी में मानवता शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक वीडियो में क्रुरता की हद पार करते हुए एक महिला को लाठी-डंडे से पिटाई की जा रही है. लोग इतनी पिटाई करते हैं कि महिला बीच मैदान में औंधे मुंह लेट जाती है. फिर भी लोग उसपर लाठी से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 5:55 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में महिला की पिटाई का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला सुगौली थाना क्षेत्र का है. महिला को लाठी-डंडे से लोग पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला के घर के लोग फैमिली कोर्ट से निर्गत वारंट पर गिरफ्तार हो गए थे. जमानत पर निकलने के बाद महिला की पिटाई की. पीड़ित महिला आरोपी की पहली पत्नी बतायी जा रही है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ेंःPatna News: पटना में हाईटेक बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की तीन बाइक भी बरामद

प्रेम-प्रसंग का है मामलाः घटना का 24 वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. 1999 में पीड़िता का अपने पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चलने लगा. शादी के पूर्व ही पीड़िता ने एक पुत्र को जन्म दिया. प्रेमी ने पीड़िता से शादी करने से इंकार कर दिया और बेटे को भी नहीं अपनाया. इस मामले को लेकर कई बार पंचायती हुई और दोनों परिवारों के बीच मारपीट भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा. पीड़िता ने न्यायालय का शरण लिया और फैमिली कोर्ट ने वर्ष 2006 में पीड़िता को पत्नी का दर्जा देते हुए प्रति माह मेंटनेंस का खर्च देने का आदेश दिया.

मारपीट का वीडियो वायरलः हाईकोर्ट के आदेश पर बच्चे के डीएनए टेस्ट में उसे प्रेमी का पुत्र मानते हुए अपने आदेश को बरकरार रखा, लेकिन आरोपी द्वारा मेंटनेंस खर्च जमा नहीं करने के कारण उसके खिलाफ वारंट निर्गत किया था, जिस वारंट के आधार पर प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. जेल से जमानत पर निकलने के बाद पीड़िता के साथ प्रेमी और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की. बीच मैदान में उसके साथ मारपीट की जाती रही, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

"इस मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है, लेकिन वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित की ओर से पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है."-अखिलेश मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details