मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में खनन विभाग ने बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining in East Champaran) पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सिकरहना नदी में बालू माफियाओं के अवैध खनन (Mining in Sikrahna River) की जानकारी मिलने के विभाग ने कार्रवाई की. वहीं, खनन विभाग ने मुफस्सिल थाना के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में कई वाहनों को पकड़ा है. खनन विभाग ने जब्त वाहनों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर के माध्यम से जिला परिवहन अधिकारी से संपर्क कर वाहन मालिक का नाम और पता लगाने में जुटा हुआ है. ताकि बिहार खनिज समुंदान अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण निवारण नियमावली 56 (1) तथा 56(2) तथा भारतीय दंड संहिता की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत विधिवत करवाई की सके.
ये भी पढ़ें-पटना में 100 से अधिक चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, विशेषज्ञ बोले- 'समय से पहले आ गई तीसरी लहर'
जिला खनन पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि बरनवा घाट के पास सिकरहना नदी में अवैध बालू के खनन की जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 15 ट्रैक्टर और एक जेसीबी पकड़ा गया है. लेकिन छापेमारी दल को देख घाट पर बालू खनन में लगे लोग भाग खड़े हुए. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जब्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.