बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर से कांग्रेस उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार, टिकट की जुगत में लगे दावेदार - loksabha election

क रिटायर शिक्षक मुक्तिनाथ झा कांग्रेस से जुड़े हैं. वे वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

मुक्तिनाथ झा

By

Published : Apr 4, 2019, 8:53 AM IST

मोतिहारी:जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नए नेताओं के चेहरे भी सामने आ रहे हैं. टिकट के दावेदार अपना-अपना बायोडाटा लेकर दिल्ली और पटना दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं. इतना ही नहीं वे अपनी लॉबी को लेकर राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं की भी परिक्रमा में लगे हुए हैं.

ऐसे ही एक रिटायर शिक्षक मुक्तिनाथ झा भी हैं. जो वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हैं. वे वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.

मीडिया को संबोधित करते कांग्रेसी नेता मुक्तिनाथ झा

कौन हैं मुक्तिनाथ झा
मूल रुप से मोतिहारी के रक्सौल प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले मुक्तिनाथ झा 1980 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. तब से ही पार्टी की सेवा करने की बात कहते आएं हैं.
इस साल मुक्तिनाथ झा ने बताया कि उनसे बायोडाटा मांगा गया है और आश्वासन भी मिला है. इसलिए वे अपनी दावेदारी वाल्मीकिनगर सीट से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें वाल्मीकिनगर सीट से टिकट मिलता है तो वे निश्चित रुप से एनडीए के प्रत्याशी को हरा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details