पूर्वी चम्पारणः रक्सौल के केसीटीसी कॉलेज में कोरोनाके लगातार तेज होते संक्रमण के बीच टीकाकरण शिविर शुरू किया गया. इससे पहले रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में टीकाकरण हो रहा था. एक टीकाकरण केंद्र होने से पीएचसी में भीड़ अधिक हो जा रही थी. जिसको कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था और स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहे थे.
केसीटीसी कॉलेज में टीकाकरण प्रारंभ
भीड़ को देखते हुए विधायक प्रमोद सिन्हा की पहल व स्थानीय प्रशासन की अनुशंसा पर जिला अधिकारी कपिल शीर्षत अशोक ने केसीटीसी कॉलेज को टीकाकरण के लिये चयनित किया. जहां आज से टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो गया. इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया.