बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: MS कॉलेज में पीजी में एडमिशन में गड़बड़ी को लेकर हंगामा, प्रिंसिपल ने रद्द किया नामांकन

पूर्वी चंपारण के MS कॉलेज में पीजी में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर छात्र नेताओं का हंगामा जारी है. AVBP के छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल ने पीजी में नामांकन के लिए जारी किए गए रोस्टर को रद्द कर दिया है और नामांकन पर रोक लगा दी है.

Motihari News
Motihari News

By

Published : Jul 27, 2023, 5:45 PM IST

मोतिहारी:मुंशी सिंह कॉलेज में पीजी में नामांकन में गड़बड़ी को लेकर छात्र नेताओं का हंगामा गुरुवार को भी जारी रहा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रिंसिपल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. हालांकि,बुधवार को हुए छात्रों के हंगामा को देखते हुए आज पुलिस की व्यवस्था की गई थी.

पढ़ें- Motihari News : छात्रों का एमएस काॅलेज में हंगामा.. प्रिंसिपल पर फेंकी स्याही, घंटों बनाए रखा बंधक

पीजी में नामांकन के लिए जारी रोस्टर रद्द: पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर उनके धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया. जबकि छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल ने पीजी में नामांकन के लिए जारी किए गए रोस्टर को रद्द कर दिया है और नामांकन लेने में असर्मथता जताते हुए प्रिंसिपल ने विश्व विद्यालय प्रशासन को लिख दिया है.

नामांकन में गड़बड़ी को लेकर हंगामा: एमएस कॉलेज में नामांकन को लेकर जारी हंगामा के बीच रोस्टर सूची रद्द किए जाने के बाद पीजी में नामांकन की प्रक्रिया रोक दी गई है. कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे एमएस कॉलेज के छात्र संघ प्रतिनिधि उजाला कुमार ने बताया कि बिहार विश्वविद्यालय द्वारा पीजी में स्पॉट नामांकन में बीस प्रतिशत सीट बढ़ाया गया था.

"पीजी में नामांकन के लिए 26 जुलाई को लिस्ट जारी की गयी थी, लेकिन उसमें भारी गड़बड़ी थी. जिसको लेकर छात्रों ने बुधवार को आंदोलन किया था. इसलिए प्राचार्य ने नामांकन के लिए निकाले गए लिस्ट को रद्द कर दिया है. इससे स्पष्ट होता है कि प्राचार्य के सहमति से नामांकन के लिए जारी किए गए लिस्ट में गड़बड़ी किया गया था."-उजाला कुमार, छात्र संघ प्रतिनिधि, एमएस कॉलेज

छात्र संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी:छात्र प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब आंदोलन करने की चेतावनी छात्र संघ की ओर से दी गई है. वहीं एमएस कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए कल जारी किए गए छात्र छात्राओं के लिस्ट पर आपत्ति होने के कारण उसको रद्द कर दिया गया है. कॉलेज में पीजी के नामांकन में रोक लगा दी गई है.

"विश्वविद्यालय के वीसी, प्रोवीसी और रजिस्ट्रार को लिखकर भेज दिया है कि पीजी में नामांकन लेने में कॉलेज प्रशासन असमर्थ है. विश्वविद्यालय प्रशासन के दिशा निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- अरुण कुमार मिश्रा,प्रिंसिपल, एमएस कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details