बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले उपेंद्र कुशवाहा - 'BJP के नेता तिकड़बाज के साथ जालसाज भी हैं' - उपेंद्र कुशवाहा

सद्भावना बचाओ-देश बचाओ यात्रा के तहत मोतिहारी पहुंचे जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU Parliamentary Board National President) उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने भाजपा नेताओं को तिकड़मी और जालसाज बताया. पढ़ें पूरी खबर..

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Nov 5, 2022, 9:24 PM IST

मोतिहारी: सद्भावना बचाओ-देश बचाओ यात्रा पर निकले जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को मोतिहारी पहुंचे. नगर भवन में सद्भावना बचाओ-देश बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर तीखा हमला (Upendra Kushwaha Statement on BJP Leaders ) करते हुए कहा कि "भाजपा के नेता तिकड़मी के साथ जालसाज भी हैं."

ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान-'JDU के संपर्क में हैं BJP के कई नेता'

"बिहार के सभी 40 लोकसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताकर आपलोग भेजेंगे, तो केंद्र से भाजपा का बोरिया बिस्तर अपने आप बंध जाएगा. इसके लिए चंपारण के लोगों को सतर्क और जागरूक होना होगा. क्योंकि भाजपा के नेता तिकड़मी के साथ जालसाज भी हैं. जो अतिपिछड़ा की बातें कहकर प्रधानमंत्री बन जायेंगे. लेकिन भीतर ही भीतर काम अतिपिछड़ा और दलितों के विरोध का करेंगे. "-उपेंद्र कुशवाहा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जदयू पार्टी नेताओं के साथ की बैठकःसम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने "केंद्र में सरकार बनाने के लिए जरुरी सीटों के आंकड़ें को समझाया. सद्भावना बचाओ-देश बचाओ सम्मेलन में उपेंद्र कुशवाहा का जदयू नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. सम्मेलन के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा का रात्रि विश्राम सदर प्रखंड के ढ़ेकहां गांव में होगा, जहां वे लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे. साथ हीं पार्टी के कार्य योजना के बारे में लोगों को समझायेंगे.

ये भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा के बाद अशोक चौधरी ने भी कहा- BJP के कई नेता JDU के संपर्क में हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details