मोतिहारी:जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लेकर सरकार के अंदर से भी अब आवाजें उठने लगी हैं. सरकार में शामिल घटक दलों के साथ ही जदयू नेता (JDU Leader) भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत करने लगे हैं. मोतिहारी पहुंचे जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भी जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जहां भी इस कानून को लेकर पहल की जा रही है, उसकी मैं सराहना करता हूं.
इसे भी पढ़ें-यूपी की नई जनसंख्या नीति का फडणवीस ने किया समर्थन, कहा पूरे देश में लागू हाे
"जनसंख्या नियंत्रण की बात होनी ही चाहिए. क्योंकि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, स्वाभाविक रूप से अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो विकास कितना भी हो जाए, लोगों को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा. इसलिए जनसंख्या नियंत्रित करने को लेकर जहां कहीं भी पहल हो रही है, हम उसका स्वागत करते हैं. बिहार में कब क्या होगा, इस पर सरकार को काम करना है."- उपेन्द्र कुशवाहा, संसदीय दल के नेता, जदयू