बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: आचार संहिता उल्लंघन मामले में उपेंद्र कुशवाहा को मिली राहत - upendra kushwaha

उपेंद्र कुशवाहा कोर्ट में पेश होने से पहले जिस होटल में ठहरे थे. वहां टिकट के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया.

उपेंद्र कुशवाहा की कार के आगे नारेबाजी करते समर्थक

By

Published : Apr 3, 2019, 1:27 PM IST

मोतिहारी: आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को टिकट के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. जैसे-तैसे कुशवाहा कोर्ट में पेश हुए. जहां उन्हें जमानत दे दी गई.

टिकट दावेदारों के समर्थकों का हंगामा
दरअसल उपेंद्र कुशवाहा कोर्ट में पेश होने से पहले जिस होटल में ठहरे थे. वहां टिकट के लिए दावेदारी कर रहे नेताओं के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. कोर्ट जाने के लिए जब उपेंद्र कुशवाहा निकले. उस दौरान नेताओं के समर्थकों ने उनकी गाड़ी रोक दी और नारेबाजी करने लगे.

कुशवाहा ने क्या कहा?
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वह कोर्ट में पेशीके लिए आए थे,तभी कुछ कार्यकर्ता हंगामा करने लगे. प्रत्याशी के ऐलान पर उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां से निकलने के बाद प्रत्याशी का ऐलान भी कर दिया जाएगा.

प्रदर्शन करते टिकट दावेदारों के समर्थक

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 2007-08 में उपेंद्र कुशवाहा के उपर आचार संहिता का एक मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद उनका मामला एसीजेएम वन के कोर्ट में मामला था. एसीजेएम 9 के न्यायाधीश के कोर्ट में उपेंद्र कुशवाहा हाजिर हुए. जहां से उन्हें बेल बांडपर जमानत मिल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details