मोतिहारी:मानसूनी बारिश (Mansoon in bihar) से पूर्वी चंपारण के सभी ताल तलैया पहले से लबालब हैं. लगातार तेज बारिश (Rain) से कई प्रखंडों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाने से आम जनजीवन प्रभावित है. ऐसे में बारिश और बाढ़ के बीच हो रही कई अनोखी शादियों की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. कहीं दुल्हा कंधे पर बिठाकर अपनी दुल्हन को अपने साथ ले जा रहा है, तो कहीं चचरी पुल बनाकर दुल्हन की विदाई हो रही है.
ये भी पढ़ें-दुल्हन हम ले आए चचरी पुल के सहारे... देखते रह गए गांव वाले सारे
ट्रैक्टर से लायी गई दुल्हन
ऐसी ही एक अनोखी शादी और फिर दूल्हा-दुल्हन की विदाई की तस्वीर जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र स्थित झरोखर पंचायत से सामने आई है. जहां शादी के बाद बारिश और बाढ़ के कारण रास्ता बंद हो जाने पर दूल्हा अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर से लेकर घर पहुंचा. हालांकि, अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर से लेकर घर पहुंचे दूल्हा रमेश कुमार और उनके पिता रामप्रवेश महतो सरकार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्से में हैं. क्योंकि सड़क और पुल के अभाव में उन्हें नई नवेली दुल्हन को ट्रैक्टर से लाना पड़ा.