बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Union Minister RK Singh ने मोतिहारी में कई योजनाओं का किया शिलान्यास..कहा 'अब हमारे देश की परिभाषा बदल गई है' - ETV Bharat News

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह (RK Singh In Motihari) ने मोतिहारी और अरेराज में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि अब हमारे देश की परिभाषा बदल गई है.अब हमलोग विकासशील के परिभाषा में नहीं है. अब हमलोग कई मामलों में दुनिया में अग्रणी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2023, 6:30 PM IST

मोतिहारी में कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री आरके सिंह

मोतिहारी :केन्द्रीय विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंहएकदिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बिजली उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी जो अर्थव्यवस्था है, उसमें सबसे तेज गति से हमारा देश विकास कर रहा है और इसमें कोई किन्तु परन्तु नहीं है.

ये भी पढ़ें :Watch : बुनियादी ढांचे का तेजी से हो रहा आधुनिकीकरण, भारत 2047 तक विकसित देश बनेगा : केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

"हमारा विकास दर साढ़े सात प्रतिशत है, जबकि अन्य जो विकसित देश है. उनका विकास दर तीन और चार प्रतिशत है और जो विकासशील देश हैं, उनका विकास दर दो और ढ़ाई प्रतिशत है. इस सरकार ने पिछले नौ वर्षों में विकास दर साढ़े सात प्रतिशत पर ले गई. इस सरकार ने देश को बदल दिया है".- आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री

हमारे देश की परिभाषा बदल गई है: आरके सिंह ने कहा कि हमारे ऊर्जा और नवी व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय ने कई काम किया है. नवी और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे तेज गति से विकास करने वाला हमारा देश है. जिस गति से हम रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रहे है. उस गति से अन्य देशों में काम नहीं हो रहा है. अब हमारे देश की परिभाषा बदल गई है. अब हमलोग विकासशील की परिभाषा में नहीं है. अब हमलोग कई मामलों में दुनिया में अग्रणी हैं.

छात्राओं को पढ़ाई के लिए किया प्रोत्साहित : आरके सिंह ने मुंशी सिंह कॉलेज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया.

अरेराज में रखी कई योजनाओं की आधारशिला: इसके बाद आरके सिंह अरेराज पहुंचे. वहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसमें अरेराज में कुल 650 वर्ग मीटर बिल्ड अप एरिया में बनने वाला 50 बिस्तरों वाला भव्य पावरग्रिड विश्राम सदन भी शामिल है. वहीं एमएस कॉलेज में एक वाचनालय, कॉमन रूम, आतंरिक सड़क और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण करने संबंधी कई योजनाओं का शिलान्यास किया. दोनों जगहों पर 18 महीनें में काम पूरा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details