बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: यूनियन बैंक ने महात्मा गांधी को किया याद, निकाली प्रभात फेरी - Birth anniversary of Mahatma Gandhi

बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी की जयंती (Birth anniversary of Mahatma Gandhi) पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकाली. इस मौके पर कई गणमान्य लोग शामिल हुए साथ ही महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

महात्मा गांधी को किया याद
महात्मा गांधी को किया याद

By

Published : Oct 2, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 1:43 PM IST

मोतिहारी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती (Birth anniversary of Mahatma Gandhi) को लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रभात फेरी निकाली है. बैंक के समस्तीपुर जोन के उपक्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार के नेतृत्व में निकली गई प्रभात फेरी कचहरी चौक स्थित बाल उद्यान तक गई. सभी बैंक कर्मी हाथों में महात्मा गांधी के संदेशों से संबंधित बैनर और तख्तियां लिए नारा लगाते हुए चल रहे थे. बाल उद्यान में यूनियन बैंक के इस कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता और विशेष कार्य पदाधिकारी नीतेश कुमार समेत कई अधिकारी सम्मिलित हुए.

पढ़ें-चंपारण का भितिहरवा आश्रम, जहां से बापू ने शुरू किया था पहला सत्याग्रह


"बैंक के क्षेत्र उपप्रमुख ने बताया कि बैंक महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के साथ हीं सतर्कता और जागरुकता सप्ताह भी मना रही है।महात्मा गांधी के कर्मभूमि पर गांधी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास बैंक कर रही है. साथ हीं लोगों को बैंक से जोड़ने की पहल की जा रही है. यूनियन बैंक के प्रधान कार्यालय की स्थापना महात्मा गांधी द्वारा की गई थी. महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है."-अंजनी कुमार, उपक्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन:यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों ने शहर के राजा बाजार स्थित मुख्य शाखा से प्रभात फेरी निकाली और बाल उद्यान पहुंचकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर बैंक कर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित की. प्रभात फेरी में बैंक कर्मियों के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी और कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

पढ़ें-मोतिहारी: चंपारण सत्याग्रह के 104 वर्ष पर याद किए गए राष्ट्रपिता



Last Updated : Oct 2, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details