मोतिहारी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती (Birth anniversary of Mahatma Gandhi) को लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने प्रभात फेरी निकाली है. बैंक के समस्तीपुर जोन के उपक्षेत्र प्रमुख अंजनी कुमार के नेतृत्व में निकली गई प्रभात फेरी कचहरी चौक स्थित बाल उद्यान तक गई. सभी बैंक कर्मी हाथों में महात्मा गांधी के संदेशों से संबंधित बैनर और तख्तियां लिए नारा लगाते हुए चल रहे थे. बाल उद्यान में यूनियन बैंक के इस कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता और विशेष कार्य पदाधिकारी नीतेश कुमार समेत कई अधिकारी सम्मिलित हुए.
पढ़ें-चंपारण का भितिहरवा आश्रम, जहां से बापू ने शुरू किया था पहला सत्याग्रह
"बैंक के क्षेत्र उपप्रमुख ने बताया कि बैंक महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के साथ हीं सतर्कता और जागरुकता सप्ताह भी मना रही है।महात्मा गांधी के कर्मभूमि पर गांधी के संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास बैंक कर रही है. साथ हीं लोगों को बैंक से जोड़ने की पहल की जा रही है. यूनियन बैंक के प्रधान कार्यालय की स्थापना महात्मा गांधी द्वारा की गई थी. महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, साथ ही लोगों को जागरुक किया जा रहा है."-अंजनी कुमार, उपक्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक