मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime IN Motihari) हैं. बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा घटना में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से चुनौती देते हुए एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान शहर के बगल में स्थित रघुनाथपुर के रहने वाले 38 वर्षीय चंदन कुमार के रुप में हुई है. चंदन कुमार हॉस्पिटल चौक के गली नंबर चार में अपना अल्ट्रासाउंड एवं पैथो लैब का संचालन करते हैं. जो अपना लैब बंद कर घर जा रहा थे. इसी दौरान नगर थाना के बलुआ ओवर ब्रिज पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने राजा बाजार की तरफ उतरने के दौरान चंदन को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में घर के दरवाजे पर बैठी महिला को मारी गोली, पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद
अल्ट्रासाउंड संचालक को मारी गोली :मिली जानकारी के अनुसार,गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और अपराधियों की गोली से घायल चंदन को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई हैं. चंदन कुमार अपने लैब को बंद करके रघुनाथपुर स्थित अपने घर जाने के लिए जैसे हीं बलुआ ओवरब्रिज पर चढ़े, उनका पीछा एक बाइक पर सवार दो अपराधी करने लगे. जिनकी गतिविधियों को देख उन्होंने मोबाइल से फोन करके अपने एक महिला स्टाफ को जानकारी दी. स्टाफ ने इस बात की जानकारी अन्य कर्मियों और दुकानदारों को दी. इसकेे बाद ओवरब्रिज को ओर वो लोग गए. जब तक वे लोग पहुंचे, तबतक अपराधी चंदन को गोली मार कर फरार हो चुके थे.
'घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा तो घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद हुआ है. अपराधियों ने चंदन को दो गोली मारी है. एक गोली चंदन के बांह में लगी है. जबकि दूसरी गोली उसके पेट में लगी है. जिसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है.'- नगर थानाध्यक्ष