पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थानीय प्राधिकार का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. जिला में विधान परिषद के चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर नामांकन कर चुके तीन दिग्गजों के बीच वार्ड सदस्य संघ ने भी ताल ठोकना शुरु कर दिया है. वार्ड सदस्य महासंघ ने जिलाध्यक्ष उदय जायसवाल को विधान परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. उदय जायसवाल ने चुनाव को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के (Uday Jaiswal Filled Nomination For MLC Election) समक्ष नामांकन किया.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव- 'MLC चुनाव में सभी सीटों पर होगा RJD का कब्जा'
वार्ड सदस्यों की आवाज सदन में कोई नहीं उठाता: वहीं, नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी प्रत्याशी उदय जायसवाल ने बताया कि बिहार में 5 हजार 400 वार्ड सदस्य हैं. जिनकी आवाज को सदन में कोई भी प्रतिनिधि नहीं उठाता है, इसलिए वार्ड सदस्यों के सामूहिक निर्णय पर मैंने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि सभी वार्ड सदस्य एकजुट हैं और वार्ड सदस्यों का वोट सबसे अधिक है इसलिए मेरी जीत सुनिश्चित है.