मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी शहर में दो युवकों का शव संदिग्ध हालत में (two youth dead bodies found) मिला. घटना पिपराकोठी थाना (Piprakothi Police Station) क्षेत्र की है. एकसाथ दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को स्थानीय लोगों ने देखा. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. एक शव की पहचान हो गई है. जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, शव मिलने की सूचना आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई. शव को देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए.
यह भी पढ़ें:पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार
हत्या की आशंका:दोनों युवक का शव थाना क्षेत्र के मोहनापुल के पास से बरामद हुआ है. स्थानीय लोग आशंका जता रहे है कि दोनों युवक की हत्या किसी और जगह पर हुई है, फिर यहां फेंक दिया गया. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा कि दोनों की बुरी तरह पिटाई की गई है. जिसमें दोनों की मौत हो गई. एक शव मोतिहारी शहर के बंगाली कोलोनी के युवक की बताई जा रही है. वहीं दूसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है.