मोतिहारी:जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने 2 महिला को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों महिला की मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है.
मोतिहारी: अनियंत्रित कार ने 2 महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही दोनों की मौत - road accident in motihari
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि दोनों मृतक महिला के परिजन को सरकारी मुआवजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि जब्त की गई गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके मालिक और ड्राइवर की तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
बता दें कि मृतक महिला की पहचान सावित्री देवी और मुन्नी देवी के रूप में हुई है. दोनों महिला किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित कार ने जोरदार धक्का मार दिया.
"मृतका के परिजन को मिलेगा मुआवजा"
इस मामले को लेकर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि दोनों मृत महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजन को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मृत महिलाओं के परिजन को सरकारी मुआवजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है.