बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी की लग्जरी गाड़ी पर पुलिस स्टीकर लगाकर 'मौज' कर रहे थे चोर, धराए - चोरी की गाड़ी पर पुलिस की स्टिकर

मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र में चोरी की लग्जरी गाड़ी पर पुलिस स्टीकर लगाकर घूम रहे दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

चोर गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2021, 6:36 AM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी ( Motihari News ) के मेहसी थाना क्षेत्र में चोरी की लग्जरी गाड़ी पर पुलिस ( Bihar Police ) का स्टीकर लगाकर घूम रहे दो चोर की गिरफ्तारी की गई है. इन दोनों चोरों की गिरफ्तारी वाहन जांच के दौरान की गई है. गिरफ्तार दोनों युवक शराब के नशे में थे.

इसे भी पढ़ें:Gopalganj News: शादी समारोह में पिस्टल लहराने वाले 'तमंचेबाज' निकले शातिर वाहन चोर

वाहन जांच के दौरान पकड़े गए चोर
जिले में सघन वाहन जांच अभियान ( Vehicle Checking Campaign ) चलाया जा रहा था. उसी दौरान पुलिस का स्टिकर लगे लग्जरी कार को रोका गया. जिसपर तीन युवक सवार थे. जिनसे गाड़ी पर पुलिस स्टिकर लगे होने के बारे में पुलिस पूछताछ की. इन युवकों ने पुलिस को सही जवाब नहीं दिया. इसी दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों चोर को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:Patna Crime News: जेनरल स्टोर में चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार

नशे में थे दोनों चोर
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोर के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई है. वहीं जांच के दौरान पुलिस का स्टिकर लगी लग्जरी गाड़ी चोरी की निकली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details