बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत - नदियों का जलस्तर

पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद दोनो बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

east champaran
east champaran

By

Published : Jun 30, 2020, 12:24 PM IST

पूर्वी चंपारण( मोतिहारी): जिले में नदी पार करने के दौरान दो किशोर के डूबने की घटना सामने आई है. मामला पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव का है. दोनों का शव घटनास्थल से 50 मीटर दूर नदी किनारे बरामद किया गया है.

तेज धारा में बह गए दोनों बच्चे
मृतकों की पहचान पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव निवासी 17 साल के विनय कुमार और 14 साल के राजू कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों अपना खेत देखने के लिए एक साथ नदी पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे. तभी तेज धारा होने के कारण दोनों पैर नहीं संभाल पाए और नदी के पानी में बह गए.

नदी किनारे खड़े लोग

गोताखोरों ने शव को ढूंढा
नदी के आस-पास काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. जिसके बाद ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजन और गोताखोरों ने मिलकर दोनों बच्चों के शव ढूंढा.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद दोनो बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटनास्थल पर ग्रामीण

बाढ़ से खतरा
बता दें कि मानसून आते ही नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सभी विभागों के साथ इसे लेकर बैठक कर रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details