मोतिहारी:जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां बाबू टोला में रविवार को दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना के बाद जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा होने लगी है. हालांकि मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस भी प्रथम दृष्टया जहरखुरानी का मामला मान रही है.
बता दें कि इस मामले में अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आने की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार, मृतक नंदकिशोर ठाकुर और रघुनाथ राम में काफी घनिष्टता थी. रविवार की सुबह दोनों बाहर निकले थे, लेकिन कुछ देर बाद दोनों के शव गांव के ही नवल किशोर यादव के घर के पीछे पड़े मिले.
गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप
मृतक नंदकिशोर ठाकुर के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि नवल किशोर यादव ने उसके पिता से कुछ रुपए उधार लिया था. जिसे नवल किशोर यादव लौटाना नहीं चाहता था. इसलिए उसके पिता को जहर देकर मार डाला. वहीं, मृतक रघुनाथ राम के पुत्र जितेंद्र राम ने बताया कि सुबह उसके पिता घर से बाहर निकले थे. कुछ देर बाद उनकी मौत की खबर आई.
इलाज के दौरान हुई एक की मौत
मृतक के परिजनों के अनुसर दोनों की मौत की जानकारी मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो रघुनाथ राम का मृत शरीर वहां पड़ा हुआ था. जबकि नंदकिशोर ठाकुर की सांसे चल रही थी, जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में नंदकिशोर ठाकुर की मौत हो गई.
डीएसपी ने जहरीली शराब से मौत को किया खारिज
घटना को लेकर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजन जहर देकर हत्या करने की बात कह रहे हैं. वहीं जहरीली शराब से मौत की बातों को खारिज करते हुए डीएसपी ने कहा कि जांच चल रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की असली वजहों का पता चल पाएगा.